Porter Driver का काम करे? पर कैसे जानें|

नमस्कार दोस्तों , आज इस के इस पोस्ट में आप पोर्टर ड्राइवर पार्टनर कैसे आप बनकर महीने के लाखों रूपये कमा सकते है, अगर आप भी सोच रहें है पोर्टर ड्राइविंग का काम करके पैसा कमाना तो आसानी से आप porter से कमा सकते है

porter Driver का काम करने से पहले ये जान लेते है कि आखिर porter क्या है, और कैसे काम करता है तो चलिए जानते है

Porter क्या है?- what is Porter

Porter एक ऐसी logistics कंपनी है जो बाइक और ट्रक की रेंटल सर्विस देता है “मतलब आपका समान एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने का काम करती है

Porter आपको all India parcel करती है जैसे आपकों कोई पार्सल भेजना है तो आप पोर्टर के माध्यम से करा सकते है

इस कम्पनी के पास 5 Lakh+Driver Partners है 1 Crore+Customers है और 10 Crore+Trips जो कि कभी अच्छी है

पोर्टल ने पांच लाख से ज्यादा डिलीवरी पार्टनर को कमाने का एक बहुत अच्छा मौका दिया है और आत्मनिर्माण बनने में उनकी सहायता की है अब बात आती है आप पोर्टल ड्राइवर पार्टनर कैसे

पोर्टर पर दी जानें वाली सेवा

  1. Two Wheelers
  2. Trucks service
  3. Packer &mover
  4. All india parcel

Online Porter joining कैसे करें

पोर्टर से जुड़ने के लिए कदम

  • Google Play Store से Porter App download करे, या फ़िर आप Porter के official website से चले जाएं
  • Active mobile number से पंजीकरण करें
  • गाड़ी का नंबर डालें
  • उसके बाद गाड़ी के जो ऑनर उसका पुरा डिटेल्स दे
  • सारे documents को फरने का विकल्प होगा उसको भरे

Documents verification होने के बाद आपकों ट्रेनिंग का विकल्प खुलता है.

training के लिए आपको कुछ रुपए भी देने पड़ते है ये चार्जेस सभी शहर के लिए अलग अलग हो सकते है

अगर आपका अकाउंट ट्रेनिंग पर जाकर रूक गई है तो ऐसे मे आपको पोर्टर के ऑफिस जाने कि जरुरत हो सकते है

ऑफिस से आपका काम बहुत जल्दी और आसानी से हो जाते है

पोर्टर का ऑफिस कैसी ढूंढे

अगर आप अपनें काम को कराने के लिए पोर्टर ऑफिस जाना चाहते है, मगर आप पोर्टर का ऑफिस नही देखें है, तो ऐसे जानें

  • google पर जाकर आपको search करना nearby Porter office यहां आपको पोर्टर का नजदीकी office मिल जायेगा
  • आप किसी पोर्टर के बंदे से बात करके पोर्टर के ऑफिस जान सकते है वो आपको बता देंगे

Porter joining के लिए Documents

  1. Driving Licence (ड्राइविंग लाइसेंस)
  2. PAN Card (पैन कार्ड)
  3. Aadhar Card (आधार कार्ड)
  4. RC (आरसी)
  5. Insurance (बीमा )
  6. Bank Passbook (बैंक पासबुक )
  7. Photo (फोटो)

Porter से कैसे कमाए

आप जान ही गए है कि पोर्टर एक elogistics कंपनी है जहा आप अपनें गाड़ियों को मे लगाकर कमा सकते है

जब भी कोई बांदा पोर्टर पर जाकर कोई सामान को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए बुक करता है तो पोर्टर आपको उस बांदा का लोकेशन भेजता है जिससे आप कमा सकतें है

Leave a comment